सपा और प्रदेश की मौजूदा सरकार पर निशाना
मायावती ने अगले यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी के गठबंधन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि बसपा 2027 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। समाजवादी पार्टी (सपा) और प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार पर निशाना भी साधा। साथ सरकार बनने पर अपनी सरकार की योजना बताई। रैली में विशाल भीड़ को देखकर भी मायावती गदगद दिखीं। उन्होंने कहा कि रैली में अन्य राजनीतिक पार्टियों की तरह भीड़ को मजदूरी देकर दिहाड़ी पर नहीं लाया गया है बल्कि अपनी खून-पसीने की कमाई के पैसों से ये लोग खुद चलकर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, लाखों की भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सभी लोग मुझे सुनने आए हैं।
हम किसी से नहीं करेंगे गठजोड़ : बसपा सुप्रीमो
बसपा सुप्रीमो ने महारैली के दौरान चुनावी गणित समझाकर उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर संदेश दिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) 2007 की तरह 2027 का इलेक्शन भी बगैर गठबंधन लड़ेगी। हम सपा से गठजोड़ नहीं करेंगे। बसपा राज्य में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। मायावती ने कहा, गठबंधन करके हार होती है और इस बार बसपा यूपी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
समय से पहले गिर जाती है गठबंधन की सरकार
बसपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी ने जब भी गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ा है, तब हमेशा पार्टी को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि बसपा का वोट अलायंस की पार्टी को एकतरफा चला जाता है। हालांकि उनकी जातिवादी मानसिकता खास तौर पर अपर कास्ट समाज का वोट बसपा प्रत्याशियों को ट्रांसफर नहीं हो पाता, जिससे पार्टी नहीं हार जाते हैँ और बसपस का वोट प्रतिशत भी घट जाता है। गठबंधन की सरकार बनने पर सरकार टाइम से पहले अक्सर गिर जाती है।
मेरे मार्गदर्शन में चल रहे आकाश
आकाश आनंद की तारीफ करते हुए मायावती ने कहा कि आकाश मेरे मार्गदर्शन में चल रहे हैं और वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो एक अच्छी बात है। पूर्व सीएम ने कहा कि बसपा का जनाधार बढ़ाने के मकसद से आकाश मेरे दिशानिर्देशन में निरंतर प्रयास कर पार्टी हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने काह कि बसपा के समर्थकों की भी आकाश को पूरी मदद मिलनी चाहिए।
हमेशा दलितों व उनके महापुरुषों का अपमान करती आई सपा
सपा पर हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दल हमेशा दलितों व उनके महापुरुषों का अपमान करता आया। उन्होंने बताया कि जिन जिलों और योजनाओं के नाम दलित महापुरुषों के नाम पर रखे गए थे, उन्हें सत्ता संभालने पर सपा ने बदल दिया था। मायावती ने कहा कि बीजेपी व सपा सरकार ने राज्य में समाज के विकास के लिए काम नहीं किया है। बेरोजगारी बढी है और गरीबी कम होने के बजाय बढ़ गई है। लोगों को आरक्षण का सही फायदा नहीं मिल पा रहा। मुस्लिम समाज का भी कोई विकास नहीं हो रहा है।
No comments:
Post a Comment