+ दलित दस्तक न्यूज़ : व्हाट्सएप चैट से खुलासा; अश्लील मैसेज कर छात्राओं को आधी रात कमरे में बुलाता था इंस्टीट्यूट का निदेशक

दलित दस्तक SC / ST / OBC सच की आवाज़

नवीनतम खबरें: आज का विशेष आंदोलन | गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम | SC/ST/OBC समाज की खबरें

“Sponsor”

Search This Blog

पोस्ट इमेज

व्हाट्सएप चैट से खुलासा; अश्लील मैसेज कर छात्राओं को आधी रात कमरे में बुलाता था इंस्टीट्यूट का निदेशक

दिल्ली की श्री शारदा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्राओं का यौन शोषण मामला।
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में बतौर निदेशक चैतन्यानंद सरस्वती छात्राओं को आधी रात में अश्लील मैसेज कर अपने कमरे पर बुलाता था। बात नहीं मानने पर उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी भी देता था। यह बात छात्राओं के व्हाट्सएप चैट में सामने आई है।

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक प्राइवेट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में बड़ा कांड सामने आया है। संस्थान के निदेशक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्राओं के खुलासों के बाद बाबा फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। छात्राओं का आरोप है कि स्वामी चैतन्यानंद देर रात उन्हें व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजता था। इन मैसेजों की भाषा इतनी गंदी होती थी कि वे डर और तनाव में रहने लगीं। बाबा आधी रात में उन्हें अपने कमरे में बुलाने के लिए मैसेज करता था और उन्हें विदेश घुमाने का लालच भी देता था। पीड़िताओं ने बताया कि आरोपी कहता था “मैं तुम्हें विदेश ले जाऊंगा, तुम्हें एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।”

धमकी देकर करता था उत्पीड़न

छात्राओं का कहना है कि बाबा केवल लालच ही नहीं देता था, बल्कि धमकियां भी देता था। यदि कोई छात्रा उसकी बात मानने से मना करती तो वह धमकाता कि परीक्षा में फेल कर देगा या उनके नंबर काट लिए जाएंगे। पीड़िताओं ने पुलिस को बताया “हमें हमेशा डर लगा रहता था कि कहीं वह परीक्षा में हम लोगों के नंबर न काट दे। इसलिए कई बार छात्राएं विरोध करने से पीछे हट जातीं। हमें फैकल्टी की ओर से भी धमकी दी जाती थी कि अगर हमने चैतन्यानंद सरस्वती की बात नहीं मानी तो हमारा कॅरिअर बर्बाद कर दिया जाएगा।”