+ दलित दस्तक न्यूज़ : दिल्ली के आश्रम में बाबा का 'गंदा खेल', वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, 17 लड़कियों ने खोला अश्लील हरकतों का काला चिट्ठा

दलित दस्तक SC / ST / OBC सच की आवाज़

नवीनतम खबरें: आज का विशेष आंदोलन | गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम | SC/ST/OBC समाज की खबरें

“Sponsor”

Search This Blog

पोस्ट इमेज

दिल्ली के आश्रम में बाबा का 'गंदा खेल', वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, 17 लड़कियों ने खोला अश्लील हरकतों का काला चिट्ठा


दिल्ली के एक नामी आश्रम में चल रहे गंदे खेल का पर्दाफाश हुआ है.आश्रम की काली हकीकत सामने आते ही हड़कंप मच गया. वहां पढ़ने वाली 17 लड़कियों ने जैसे ही वहां हो रही गंदी हरकतों का राज पुलिस के सामने खोला तो सबसे पहले आश्रम चलाने वाला स्वामी चैतन्यानंद वहां से फरार हो गया.

दरअसल वहां मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई कर रही 17 छात्राओं ने संचालक चैतन्यानंद पर छेड़छाड़ (Delhi Ashram Girls Molestation Allegation) के आरोप लगाए हैं. श्री शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पी.ए. मुरली की शिकायत पर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ BNS की कई धाराओं में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. मामला दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज के एक नामी आश्रम का है.

शिकायत मिलने के बाद वसंत कुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है. इस आश्रम में दो बैच चल रहे हैं, जिनमें लगभग 35 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं. इनमें से 17 छात्राओं ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि आश्रम संचालक चैतन्यानंद सरस्वती ने उनके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं और संस्थान से मिले हार्ड डिस्क को भी एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है.वहीं 16 पीड़िताओं के बयान अदालत (पटियाला हाउस कोर्ट) में भी दर्ज कराए गए हैं.

जबरन अश्लील हरकत करने की कोशिश

4 अगस्त 2025 को पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप है कि स्वामी चैतन्यानंद ने ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDM) कोर्स कर रही छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कीं. अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 17 ने बताया कि आरोपी स्वामी ने उनसे अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, आपत्तिजनक मैसेज भेजे और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की. पीड़िताओं का आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ ने भी स्वामी का साथ दिया और छात्राओं पर दबाव बनाया कि वे उसकी मांगें मानें.

वॉर्डन पर आश्रम संचालक के मिलवाने का आरोप

छात्राओं का आरोप है कि आश्रम में काम करने वाली कुछ वॉर्डन उन्हें आरोपी से मिलवाती थीं. सभी पीड़ित छात्राओं के बयान अदालत में धारा 164 CrPC के तहत दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है.

संचालक की कार पर लिखा UN का फर्जी नंबर

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपनी महंगी वॉल्वो कार पर फर्जी एंबेसी/UN का नंबर प्लेट लगाकर घूमता था. चिन्मयानंद ने अपनी वॉल्वो कार पर "39 UN 1" लिखवाया था. पुलिस ने जब इस नंबर की जांच की और यूएन से रिपोर्ट मांगी, तो पता चला कि ऐसा कोई नंबर जारी ही नहीं किया गया है. आरोपी ने खुद ही कार पर यह फर्जी नंबर लिखवा लिया था. फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

आरोपी चैतन्यानंद फरार, पुलिस कर रही तलाश

बता दें कि दिल्ली के वसंत कुंज में मौजूद यह आश्रम दक्षिण भारत के एक प्रमुख आश्रम की शाखा है. दिल्ली में इसे चलाने की जिम्मेदारी आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को दी गई थी. छात्राओं के आरोपों के बाद आश्रम प्रशासन ने आरोपी को पद से हटाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी आखिरी लोकेशन आगरा और आसपास के शहरों में मिली थी. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं.

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है. उसकी कार पर UN नंबर भी फर्जी मिला है. उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.